वजन कम करने के लिये घरेलु उपाय

पानी
पानी हमेशा घूंट घूंट कर पीना चाहिए जैसे हम चाय या गर्म दूध पीते है, इससे मुंह में बनने वाली लार पानी के साथ पेट में जाती है जो पेट में बनने वाले एसिड को न्यूट्रलाइज़ करता है और खाना पचाने में जादा मदद मिलती है। इस उपाय से पाचन क्रिया सुधारने और मोटापा घटाने में मदद मिलती है।
*फ्रीज़ में रखा ठंडा पानी नहीं पिए*
*हर रोज तीन से चार लीटर पानी पिए*
*सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीना चाहिए*
भोजन करने के आधा घंटे पहले पानी पिए।
भोजन करने के बाद आधे घंटे तक पानी नहीं पीना चाहिए।
नींबू से मोटापा कैसे घटाएं – रोजाना सुबह एक नींबू एक गिलास हल्के गर्म पानी में निचोड़ कर खाली पेट पिए।
अजवाइन का पानी –
मोटापा कम करने के लिए अजवाइन 25 से 50 ग्राम की मात्रा में ले और एक गिलास पानी में भिगो कर रखे फिर सुबह इसे छान ले और थोड़ा शहद मिलाकर सुबह खाली पेट पिए।
शहद
शहद पानी में मिलाकर पिने से शरीर में जमा वसा कम होने लगती है जिससे मोटापा कम होता है। एक गिलास पानी उबाल ले और जब ये पानी गुनगुना हो तब इसमें 15 ग्राम शहद मिलाकर पिए।
ग्रीन टी से वेट लॉस करने के उपाय – *Green Tea*
जल्दी मोटापे को घटाने में ग्रीन टी भी काफी फायदा करती है। जो चाय हम अपनी दिनचर्या में पीते है उससे पाचन क्रिया कम होने लगती है।
0